भारत में आज के समय में देखा जाए तो लिंगानुपात के दृष्टिकोण से बेटियों की संख्या घटती जा रही है। और यह बहुत ही निराशाजनक बात है। इसीलिए भारत सरकार ने बेटियों की स्थिति में सुधार लाने के लिए जिससे कि उनके परिजनों को भी बेटी जन्मने पर किसी भी प्रकार का बोझ ना लगे इसी दृष्टिकोण से कई सारी योजनाएं शुरू की है। जिनमें से एक है PM सुकन्या समृद्धि योजना। इसके बारे में हम आपको नीचे बताने वाले हैं।
PM सुकन्या समृद्धि योजना 2023 (PM Sukanya Samriddhi Yojana)
PM सुकन्या समृद्धि योजना प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू की गई बेटियों के लिए एक बहुत ही अच्छी मुहीम है। जिसे केंद्र सरकार द्वारा सन 2015 में संचालित किया गया। जिसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत एक हिस्से के रूप में शुरू किया गया था। इस योजना के माध्यम से सरकार ने बेटियों के भविष्य को उज्जवल बनाने का उद्देश्य रखा है। सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 10 वर्ष या इससे कम आयु की बालिकाओं का खाता खुलवाया जाता है। जहाँ अकाउंट खुलवाने के लिए आपको कम से कम 250 रुपए की राशि जमा करनी होती है और अधिकतम 1.5 लाख रुपए निर्धारित राशि है।जहाँ आप अपनी सुविधा अनुसार पैसे जमा कर सकते हैं आप जितना भी जमा करना चाहते हैं। इसके बाद खाता खुलवाने की तारीख से 14 साल तक आपको उस खाते में पैसा जमा करना होता है। इसके बाद बेटी के 21 वर्ष पूर्ण हो जाने के बाद आप उस खाते से एक मुस्त रकम निकाल सकते हैं। और यदि कोई जरूरत है तो बालिका यदि चाहे तो वह 18 वर्ष पूर्ण करने के पश्चात बैंक से 50% की राशि निकाल सकती है।
सुकन्या समृद्धि योजना के उद्देश्य (Objectives of Sukanya Samriddhi Yojana)
देश में बेटियों के घटते लिंगानुपात को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा उनकी स्थिति में सुधार करने के उद्देश्य से इस योजना की शुरुआत की है। जिससे कि भारत देश की बेटियां लाभान्वित हो पाएंगी तथा उनकी स्थिति में सुधार होगा। और बेटियों के माता-पिता पर अधिक बोझ नहीं रहेगा। तथा बेटियों का भविष्य उज्जवल हो पाएगा।
सुकन्या समृद्धि योजना के फायदे (Benefits of Sukanya Samriddhi Yojana)
सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत आपको बहुत सारे फायदे देखने को मिलते हैं जिसे हमने अपने लेख में नीचे बताया है-
- बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए यह योजना बहुत ही लाभकारी है।
- इस योजना के तहत आपको 8.4 % ब्याज दिया जाता है जो की बहुत ही अधिक है।
- बेटियों की शादी तथा उनके उच्च शिक्षा के लिए यह धन संचय किया जा सकता है।
- बेटियां आर्थिक दृष्टिकोण से मजबूत होती है। तथा उनकी स्थिति में सुधार होता है।
- सुकन्या समृद्धि योजना के शुरू होने के बाद से लोग बेटियों को जन्म देने से डरते नहीं है। क्योंकि इससे पहले बेटियों को पैदा करने के बाद उनकी पढ़ाई लिखाई का खर्च तथा उनके शादी में दहेज देने के नाम भर ही माता-पिता को और अधिक बोझिल बना देता था।
- सुकन्या समृद्धि योजना के लिए आप बेहद ही आसानी से आवेदन कर सकते हैं।
- सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत भारत की हर बेटी को लाभ दिया जाना सुनिश्चित किया गया है।
- सुकन्या समृद्धि योजना के तहत यदि बेटी चाहे तो अपने बैंक खाते से या पोस्ट ऑफिस से किसी दूसरे पोस्ट ऑफिस या बैंक खाते में अपना खाता ट्रांसफर करवा सकती है।और वह भी बेहद ही आसानी से।
सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत क्या बदलाव हुए हैं?
सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत वर्तमान समय में बहुत तरह के बदलाव किए गए हैं जिसे हमने आपको नीचे अपने इस लेख में बताया है-
- पहले के समय में यदि साल भर में 250 रुपए आप नहीं जमा कर पाते थे तो आपके उस अकाउंट को डिफाल्टर घोषित कर दिया जाता था लेकिन सरकार ने अब इस योजना में बदलाव किया है। यदि आप साल भर में ढाई सौ रुपए की न्यूनतम राशि जमा नहीं कर पाते हैं तो आपके खाते को डिफाल्टर घोषित नहीं किया जाएगा।
- सुकन्या समृद्धि योजना के तहत पहले के समय में यदि आप समय-समय से सालाना राशि जमा नहीं कर पाते थे तो आपका ब्याज दर में बदलाव हो जाता था लेकिन अब जो बदलाव हुए हैं उसके अंतर्गत यदि आप सालाना राशि अच्छे से जमा नहीं कर पा रहे हैं तब भी आपकी मैच्योरिटी राशि में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया जाएगा।
- सुकन्या समृद्धि योजना के तहत पहले के समय में लड़की 10 वर्ष पूर्ण करने के बाद भी अपना खाता का संचालन कर पाती थी लेकिन अब नए बदलाव के तहत बेटी जब तक 18 साल की आयु पूर्ण नहीं कर लेती है तब तक अपने खाते का संचालन नहीं कर सकती है।
सुकन्या समृद्धि योजना के लिए क्या पात्रता है? (What is the eligibility for Sukanya Samriddhi Yojana?)
सुकन्या समृद्धि योजना के लिए आपको निम्नलिखित पात्रता होनी आवश्यक है जिसे हमने नीचे आपको बताया है –
- सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ केवल भारत की मूल निवासी बेटियां ही ले पाएंगी ।
- सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ लेने के लिए बेटी की अधिकतम आयु 10 वर्ष ही होनी चाहिए इससे अधिक की आयु होने के वजह से वह इस योजना की पात्र नहीं होगी।
- सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत कम से कम ₹1000 और अधिकतम 1.5 रुपए तक की धनराशि आपको जमा करनी होती है।
- सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ भारत के हर वर्ग की बेटियां ले सकती है इसके लिए किसी भी प्रकार की बाध्यता नहीं है।
- सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ एक परिवार की मात्र दो बेटियां ही ले सकती हैं तथा यदि एक बेटी के बाद माता को दूसरे प्रसव में दो जुड़वा बेटियां होती हैं तब इस योजना का लाभ तीनों बेटियां लें सकती हैं।
- सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत बेटी का एक अकाउंट होना जरूरी है एक से अधिक अकाउंट नहीं होना चाहिए।
सुकन्या समृद्धि योजना के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट (Documents required For SSY)
सुकन्या समृद्धि योजना के लिए आवेदन करने के लिए आपको कई प्रकार के डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है जिसे हमने नीचे बताया है –
- माता-पिता का आधार कार्ड
- बिटिया का जन्म प्रमाण पत्र
- माता-पिता का स्थाई निवास प्रमाण पत्र
- अकाउंट डिटेल्स
- पासपोर्ट साइज फोटो
सुकन्या समृद्धि योजना के लिए कहां से आवेदन करें? (Where to apply for SSY?)
सुकन्या समृद्धि योजना के लिए आवेदन करने के लिए निम्नलिखित बैंक को और पोस्ट ऑफिस से आवेदन किया जा सकता है जिसे हमने आपको नीचे बताया है-
- बैंक ऑफ़ बडौदा
- इंडियन बैंक
- बैंक ऑफ़ इंडिया
- पंजाब नेशनल बैंक
- पोस्ट ऑफिस
- भारतीय स्टेट बैंक
सुकन्या समृद्धि योजना के लिए किस प्रकार से पैसा जमा करते हैं? (How to deposit money for SSY?)
सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत आपको 14 सालों तक पैसा जमा करना होता है। आप साल भर में कम से कम 12 किस्ते जमा कर सकते हैं। और यदि आप चाहे तो सभी किस एक साथ भी जमा कर सकते हैं। लेकिन इन किस्तों को जमा करने के लिए तथा अन्य भाग दौड़ से बचने के लिए हम आपको इस योजना के अंतर्गत पैसे जमा करने के तरीके नीचे बता रहे हैं। जिसकी सहायता से आप सुकन्या समृद्धि योजना के लिए पैसे जमा कर पाएंगे।
- चेक
- नगद
- डिमांड ड्राफ्ट
- ऑनलाइन ट्रांसफर(E- transfer)
सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत कितने पैसे जमा करने पर कितने पैसे मिलते है ?
सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत आप कितने रुपए जमा करने पर कितने रुपए प्राप्त कर सकते हैं इसकी पूरी जानकारी हमने आपको नीचे बताई हैं –
- सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत यदि आप सालाना ₹1000 जमा करते हैं तो 8.4% के ब्याज दर से 14 सालों में अपने ₹14000 जमा किए हैं जिसकी मैच्योरिटी राशि आपको 47,508 रुपए होती है और मूलधन को छोड़कर देखे तो आपको ब्याज दरे 33,508 रुपए की ब्याज दर प्राप्त होती है।
- 5,000 की वार्षिक राशि यदि आप जमा करते हैं तो 8.4% के हिसाब से 14 सालों में अपने ₹70,000 जमा की है जिसकी मैच्योरिटी राशि आपको 2,37,541 रुपए दिए जाते हैं। इसमें यदि केवल ब्याज दर देखा जाए तो आपको 1,06,541 रुपए ब्याज दर दिया जाता है।
सम्पर्क नंबर (Contact Number)
सुकन्या समृद्धि योजना से किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए या किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज करने के लिए आप हेल्पलाइन नंबर 1800 266 6868 पर संपर्क कर सकते हैं।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना 2023 | Beti Bachao Beti Padhao Yojana 2023
सुझाव –
तो दोस्तों हमारा यह सुझाव रहेगा आपको कि यदि आपकी भी बेटी अभी 10 वर्ष या इससे कम के आयु की है तो आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं तथा अपनी बेटी का एक खाता खुलवा सकते हैं। जिससे कि उसे आगे भविष्य में कोई उच्च शिक्षा प्राप्त करनी हो तथा उसके शादी ब्याह में इस आर्थिक राशि से सहायता मिल जाएगी।