भारतीय जीवन बीमा क्या है ? | what is LIC ( life insurance corporation ) ?

भारतीय जीवन बीमा निगम, अंग्रेजी में L.I.C. । L.I.C. का फुल फॉर्म है LIFE INSURANCE CORPORATION. CORPORATION मतलब निगम, निगम कई प्रकार के होते हैं जिसमे ज्यादातर व्यापार के उपयोग में लाये जाते हैं, ये एक ऐसा व्यापर को जन हित में काम करता है।

LIC लोगों की जीवन की रक्षा के लिए काम करती है , जैसा की आपने सुना होगा इस संस्था का स्लोगन है “जीवन के साथ भी और जीवन के बाद भी ” मतलब अगर जीवन जीते जीते तय अवधि में निवेशक ने LIC की सारी किश्त पूरी कर दी तो निवेशक को निवेशक की जमा की गयी राशि के साथ कुछ और राशि भी मिलेगी जो जमा की गयी राशि के साथ-साथ राशी की आधी, बराबर या दोगुनी भी दी जा सकती है और ” जीवन के बाद भी ” का मतलब है, कि अगर किश्त जमा करते-करते बीच में ही निवेशक का देहांत हो जाता है तो तय राशि उसके परिवार को दे दी जाएगी।

LIC कैसे काम करती है ? | how to work life insurance corporation ?

LIC जमा किया हुआ पैसा शेयर मार्किट, बैंकिंग सेक्टर, ऑटो सेक्टर, आई० टी० सेक्टर आदि में लगाती है। जो बेनिफिट्स होते हैं वही LIC की इनकम है और उसी में से वो निवेशकों को उनकी जमा की गयी राशि के साथ LIC प्लान की तय की गयी राशि दे दी जाती है।

LIC की किश्तें ? | how many installment of life insurance corporation ?

LIC की कई पॉलिसी होती हैं जिनको निवेशकों को समझ के अपने अनुसार चुनना होता है और फिर LIC के लाभ ले सकते हैं। जिसमे LIC का एक जमा करने वाली राशि होती और ये राशि को कई हिस्सों में बाँट दिया जाता है जिसे किश्त कहते हैं ये किश्त सालाना / छमाही / तिमाही या मासिक ( हर महीने ) जमा करनी होती है एक निश्चित तय की गयी अवधि के लिए। इसको एक उदाहरण के साथ समझ सकते हैं ,

अगर २ लाख रूपए १५ साल में जमा करने होंगे तो हर महीने की किश्त आएगी , १५ साल X १२ = १८० महीने और २००००० /१८० = ११११ रूपए
और अगर तय की गयी राशि १५ साल बाद आपको ६ लाख मिलनी है तो ६ लाख मिलेगी।

पालिसी लेते वक़्त ध्यान रक्खें

ऐसी पालिसी लें जिसकी किश्त आप आसानी से भर सकें और आपके पास इतना पैसा बच जाये की आपके परिवार को पैसे से लेकर परेशानी न उठाना पड़े।

पॉलिसी कोई भी लीजिये आपको कम से कम १५ साल की मिलेगी।

क्या न करें

पॉलिसी की किश्त अपने परिवार के बजट से बाहर न चुनें ।

सुझाव

हर किसी को एक LIC पॉलिसी ज़रूर करानी चाहिए, अगर आपने अभी तक कोई LIC नहीं कराई है तो करा लीजिये जिससे आप निश्चिन्त हो जाएं की आगे आने वाले समय में आपको और आपको परिवार को एक धन से मदद मिलेग।

निष्कर्ष

अगर आप महंगाई के हिसाब से देखे तो आने वाले समय में महंगाई के हिसाब से ये आपको काफी मददगार साबित हो सकता है। अलग अलग तरह के निवेशक इस पैसे को अपनी तरह से उपयोग में ला सकते हैं, जैसे स्टूडेंट को बड़ी पढ़ाई के लिए , लड़की की शादी में , रेटायर्मेंट के बाद या शादी के बाद किसी बिज़नेस के लिए।

आप क्या करेंगे हमें कमेंट में ज़रूर बताएं। ये आर्टिकल और लोगों को शेयर करें ताकि ये जानकारी और लोगों तक पहुँच सकें।

1 thought on “भारतीय जीवन बीमा क्या है ? | what is LIC ( life insurance corporation ) ?”

Leave a Comment