एक जिला एक उत्पाद योजना लिस्ट 2023(One District One Product Scheme),पात्रता, लाभ और ऑनलाइन आवेदन

भारत एक ऐसा देश है जहां पर प्रत्येक राज्यों में कई जिले हैं और हर जिले अपनी एक विशेष भूमिका लिए हुए खुद में जीते हैं। फिर वह उनकी संस्कृति हो या भोजन से संबंधित कोई बात हो या कोई कला प्रदर्शन हो या कोई विशेष वस्त्र हो, या हस्तशिल्प कला हो जैसी तमाम चीज भारत में देखने को मिलती है जिसे देखकर हर कोई मंत्र मुग्ध  हो जाता है। तो इन सभी चीजों को विश्व स्तर तक पहुंचाने के लिए और उनकी एक अलग पहचान बनाने के लिए एक जिला एक उत्पाद योजना की शुरुआत की गई है जिसके बारे में हम अपने इस लेख में सविस्तार बात करने वाले हैं।

एक जिला एक उत्पाद योजना 2023(One District One Product)

एक जिला एक उत्पाद योजना की शुरुआत आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के शासनकाल में राज्यों और केंद्र शासित राज्यों के लिए शुरू की गई योजना है। इस योजना को राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अंतर्गत शुरू किया गया है। इस योजना के माध्यम से भारत देश में प्रत्येक राज्यों के प्रत्येक जिलों में बनने वाली सबसे महत्वपूर्ण चीज जिससे कि वह जिले और वे राज्य पूरे विश्व भर में जाने जाते हैं उनको एक अलग पहचान दिलाने के उद्देश्य से इस योजना की शुरुआत की गई है। आपको बता दे कि हमारे केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय ने भी एक जिला एक उत्पाद योजना के लिए सभी राज्य और केंद्र शासित राज्यों को मंजूरी दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के शासनकाल में ऐसी कई योजनाओं की शुरुआत की गई है जिससे कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने की एक नई प्रेरणा मिले उन्हें सभी योजनाओं में से यह भी एक योजना है एक जिला एक उत्पाद योजना जो कि भारत के प्रत्येक राज्य और प्रत्येक जिलों को उन्हें स्वरों रोजगार और आत्मनिर्भर बनाने को प्रेरित करेगी। इस योजना के माध्यम से उन सभी जिलों के वह बेहतरीन उत्पाद जिससे कि वह प्रसिद्ध है उन्हें देश विदेश तक पहुंचाने की व्यवस्था इस योजना के माध्यम से की गई है जिससे कि उसे जिले और उसे राज्य को एक अलग अपनी पहचान मिलेगी और राज्य की GDP में भी सुधार होगा जिससे कि उस राज्य का विकास हो पाएगा। इस योजना के माध्यम से सभी राज्यों का अपना एक खुद का उत्पादन होगा जिससे कि वह राज्य उसे वस्तु या उसे पहचान की वजह से पूरे विश्व में जाना जाएगा। जिसके अंतर्गत प्रत्येक उद्योगों को जो की लघु है माध्यम है सूक्ष्म है सभी को अलग-अलग श्रेणियां में रखा गया है। भारत सरकार द्वारा इन सभी उद्योगों को पैसा भी दिया जाएगा जिससे कि वह अपने नए-नए रोजगार की सुविधा शुरू कर सके और  अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध करा पाए लोगों को। जिससे कि उसे राज्य में रहने वाले लोगों को भी रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे और वेतनमान लोग बेरोजगारी से जो जूझ रहे हैं उन्हें रोजगार का अवसर मिलेगा।

एक जिला एक उत्पाद योजना के माध्यम से प्रत्येक राज्य के प्रत्येक जिलों पर कोई ऐसा उत्पाद जो कि वह जिला सबसे अच्छा बनाता है पर फोकस किया गया है सभी सामानों को नहीं उठाया गया है क्योंकि उसे एक चीज से ही वह पूरे विश्व में जाना जाएगा और इस एक उत्पाद पर वह अपना अच्छा प्रयास भी कर पाएगा।

एक जिला एक उत्पाद योजना के उद्देश्य

एक जिला एक उत्पाद योजना के बहुत सारे उद्देश्य हैं जिन्हें हमें जानना बेहद ही आवश्यक है। जो कि इस प्रकार से है-

  • एक जिला एक उत्पाद योजना के माध्यम से भारत देश के सभी राज्यों के सभी जिलों को आत्मनिर्भर बनाने का मुख्य उद्देश्य रखा गया है जिससे कि वह एक प्रमुख उत्पाद बनाने पर ध्यान दें जिससे कि वह राज्य प्रसिद्ध है या वह जिला प्रसिद्ध है। और ऐसा करने से वह राज्य आत्मनिर्भर बन पाएगा।
  •  इस योजना के माध्यम से हर राज्य हर जिले के कल को आर्थिक दृष्टिकोण से और भी अच्छा बनाने का प्रयत्न किया गया है।
  •  इस योजना के माध्यम से स्थानीय कला को बढ़ावा देने का उद्देश्य रखा गया है।
  •  इस योजना के माध्यम से हर राज्य हर जिले के लोगों को स्वरोजगार करने के अवसर तथा रोजगार देने के अवसर प्राप्त हुए हैं जिससे कि उनकी आर्थिक और सामाजिक स्थिति में सुधार देखने को मिलता है।

एक जिला एक उत्पाद योजना से लाभ और विशेषताएं-

एक जिला एक उत्पाद योजना की बहुत सारी विशेषताएं और लाभ है जो किस प्रकार से हैं –

  • इस योजना के माध्यम से उसे राज्य के और उसे जिले के बहुत सारे बेरोजगार युवाओं को रोजगार के कई अवसर प्राप्त होंगे जिससे कि उन्हें आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा मिलेगी। अरे वह अपना खर्च खुद ही उठाने में सक्षम हो पाएंगे।
  • इस योजना के माध्यम से हर राज्य के छोटे उद्यमियों और शिल्पकारों बुनकरों को बहुत सारी लाभ मिलेंगे तथा उन्हें राष्ट्रीय मंच पर एक नए अवसर प्राप्त होगा जहां वे अपनी कला और प्रतिभा को प्रदर्शित कर पाएंगे इससे अपने काम के प्रति और भी प्रेरणा मिलेगी और उत्साह आएगा।
  •  इस योजना के माध्यम से प्रत्येक 5 वर्षों में राज्य सरकार द्वारा स्थानीय कारीगरों को और उद्यमियों को आर्थिक राशि प्रदान करने की व्यवस्था की जाएगी।
  • इस योजना के माध्यम से हर वर्ग के उद्योगों को अपनी एक नई पहचान मिलेगी।
  • इस योजना के माध्यम से हर लाभार्थी को सब्सिडी की सुविधा भी दी जाएगी।
  • इस योजना के अंतर्गत कई सारे उत्पादों को एक ब्रांड का नाम दिया जाता है जिससे कि उसे राज्य और जिले का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन हो सके।
  • इस योजना के माध्यम से सभी उत्पादों को ऑनलाइन ग्राहकों तक पहुंचाने का माध्यम बनाया गया है जिससे कि हर क्षेत्र में उन उत्पादों को पहुंचाया जा सके और इस योजना को बढ़ावा मिले।

एक जिला एक उत्पाद योजना के लिए पात्रता-

एक जिला एक उत्पाद योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको निम्नलिखित पात्रता रखती आवश्यक होती है –

  • एक जिला एक उत्पाद योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए हर आवेदन को उस राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य होता है।
  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  •  उम्मीदवार का वह उत्पाद उसे जिले के प्रोडक्ट लिस्ट में शामिल होना चाहिए।
  • आवेदक पिछले 2 सालों से भारत सरकार या राज्य सरकार के किसी भी दूसरी योजनाओं में शामिल नहीं होना चाहिए।
  • इस योजना के माध्यम से एक परिवार का केवल एक ही सदस्य लाभ ले सकता है।

एक जिला एक उत्पाद योजना आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

एक जिला एक उत्पाद योजना के लिए आवेदन करने के लिए आपके पास निम्नलिखित डॉक्यूमेंट होना जरूरी होता है जो कि इस प्रकार से है –

  •  आवेदक का आधार कार्ड
  •  वोटर आईडी
  •  निवास प्रमाण पत्र
  •  आय प्रमाण पत्र
  •  प्रोडक्ट की पूरी रिपोर्ट
  •  उसके कंपनी की पूरी डिटेल्स और जरूरी कागजात
  •  व्यापार का प्रमाण पत्र
  •  मालिकाना हक दस्तावेज
  •  कंपनी के मेमोरेंडम आर्टिकल्स
  •  नवीनतम ई रिटर्न के साथ ही साथ सभी प्रमोटर्स अरे गारंटर की संपत्ति और देनदारी का विवरण चाहिए।

एक जिला एक उत्पाद योजना के लिए आवेदन करें-

एक जिला एक उत्पाद योजना के लिए आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रियाओं का पालन करना होता है जो कि इस प्रकार से है –

  • सर्वप्रथम आप जिस भी राज्य से हैं उसे राज्य से संबंधित उसे राज्य के जिला एक उत्पाद योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है। इसके बाद आपके सामने एक नया होम पेज खुल जाता है।
  • इस नए होम पेज पर आपकोPMFME scheme section option दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने एक जिला एक उत्पाद ऑप्शन आएगा इस पर आपको क्लिक करके एक नए होम पेज पर चले जाएंगे।
  • यहां से आप अप्लाई ऑनलाइन के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे इसके बाद आपके सामने एक नया होम पेज खुल जाता है यह एक आवेदन पत्र होता है यहां आपसे मांगी गई सभी जरूरी जानकारियां आपको लिखनी होती है और साथ ही सभी जरूरी डॉक्यूमेंट को भी अटैच करना होता है।
  •  इसके बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
  • सबमिट करते ही आपके मोबाइल पर आपको एक मैसेज प्राप्त होगा।
  • इस मैसेज को आपको संभाल कर रखना है इस तरह से आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना 2023(PM Free Silai Machine Yojana)

सुझाव –

एक जिला एक उत्पाद योजना के माध्यम से हमें कई सारे राज्यों की अलग-अलग उत्पादों को खरीदने का मौका मिलता है पर हर राज्य के हर जिले की संस्कृति को भी रखने का एक नया मौका मिलता है। यह योजना हर राज्य हर जिले के कलाकारों के लिए एक सुनहरा अवसर है।

Leave a Comment