Life Insurance Jeevan Labh Policy Kya Hai?

आज के समय में भविष्य में कब क्या हो जाए किसी को भी पता नहीं है इसी डर से हर कोई अपने जीवन में एक न एक बीमा खरीदने के बारे में जरुर सोचता है। जिसके लिए लोगों की पहली भारतीय पसंद LIC(life insurance corporation) ही मानी जाती है क्योंकि यहां पर लोगों का विश्वास अधिक होता है। और इस विश्वास का कारण है कि यह कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम कंपनी है जो कि भारत सरकार द्वारा शुरू की गई है। और इसीलिए यहां पर आपने जो भी पैसे निवेश किए हैं वह सुरक्षित होते हैं उसे डूबने का किसी भी प्रकार का डर नहीं होता है भले ही कंपनी घाटे में क्यों ना चल रही हो। और इन्हीं सभी पॉलिसीयों में से एक ऐसी स्कीम भी है जो आपको आर्थिक दृष्टिकोण से सुरक्षित बनाती है भविष्य के लिए जिसका नाम है LIC(life insurance corporation) जीवन लाभ पॉलिसी। इसके बारे में हम नीचे विस्तृत रूप से चर्चा करेंगे।

LIC जीवन लाभ पॉलिसी

LIC(life insurance corporation) जीवन लाभ पॉलिसी को सन 2020 में भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा लांच किया गया था। यह एक सीमित प्रीमियम भुगतान के साथ ही साथ नॉन लिंकड प्रॉफिट प्लान भी है। जिस वजह से इस पॉलिसी का शेयर मार्केट से कोई भी संबंध नहीं है। इस पॉलिसी के अंतर्गत जब पॉलिसी मैच्योर हो जाती है तो पॉलिसी धारक को काफी भारी रकम दी जाती है लेकिन यदि किसी कारणवश या दुर्घटनावश पॉलिसी धारक की मृत्यु बीच में ही हो जाती है तो पॉलिसी धारक के परिवार यानी कि उनके नॉमिनी को यह आर्थिक मदद देती है। LIC जीवन लाभ पॉलिसी के अंतर्गत बाजार से कोई भी मतलब नहीं होता है इसीलिए यहां पर आपका पैसा बेहद ही सुरक्षित होता है भले ही शेयर मार्केट ऊपर जाए या नीचे आए इससे उसे कोई मतलब नहीं है। LIC जीवन लाभ पॉलिसी एक लिमिटेड प्रीमियम पॉलिसी है। जिसे भविष्य में आप अपने बच्चों की पढ़ाई शादी या इत्यादि चीजों को खरीदने के लिए उपयोग कर सकते हैं।

LIC जीवन लाभ पॉलिसी की अवधि कितनी है?

LIC (life insurance corporation) जीवन लाभ पॉलिसी के अंतर्गत यदि आप निवेश करना चाहते हैं तो कम से कम ₹2,00,000 और अधिकतम कोई भी सीमा तय नहीं की गई है की कितनी धनराशि जमा कर सकते हैं? पॉलिसी धारक की उम्र कम से कम 18 साल की होनी चाहिए और ज्यादा से ज्यादा 59 साल तक होनी चाहिए। और जीवन लाभ पॉलिसी के अंतर्गत एक यह भी शर्त है कि पॉलिसी धारक की आयु पॉलिसी मैच्योर होने तक 70 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। LIC जीवन लाभ पॉलिसी के अंतर्गत मैच्योरिटी के लिए कई सारी पॉलिसीयां है जिनकी अलग-अलग अवधि रखी गई है। कम से कम 16 साल 21 साल और 25 साल की मैच्योरिटी की समय अवधि के लिए अपना पैसा निवेश कर सकता है। जहां आपको अपनी प्रीमियम राशि जमा करने के लिए 10 साल 15 साल और 16 साल की अवधि दी जाती है। और यहां प्रीमियम भुगतान के लिए पॉलिसी धारक को मासिक भुगतान, तिमाही भुगतान, छमाही भुगतान और सालाना भुगतान की अलग-अलग अवधि दी गई है जो अपने सुविधा अनुसार वे तय कर सकते हैं।दोस्तों आपको बता दें कि 59 साल की आयु वाले व्यक्ति जब इस पॉलिसी को खरीदने हैं तब वह अपना 70 साल पूर्ण करने तक 10 साल के प्रीमियम का भुगतान कर चुके होते हैं जिसके बाद कि हम मैच्योरिटी अवधि पूर्ण करने के बाद उन्हें पूरा पैसा दिया जाता है।

LIC जीवन लाभ पॉलिसी के लाभ

LIC (life insurance corporation) जीवन लाभ पॉलिसी के अंतर्गत बहुत सारे ऐसे लाभ हैं जिन्हें हमें जानना चाहिए जो कि इस प्रकार से है –

  • LIC की कोई भी पॉलिसी हर भारतीय नागरिक ले सकता है।
  • LIC जीवन लाभ योजना एक ऐसी बीमा पॉलिसी होती है जो आपके रहते हुए तथा आपकी गैर मौजूदगी में दोनों ही तरह से आपके परिवार को लाभ प्रदान करती है।
  • यदि किसी कारणवश पॉलिसी धारक को कुछ हो जाता है तो यह बीमा राशि उसके नॉमिनी को उसके भविष्य के सुरक्षित रखने के लिए प्रदान कर दी जाती है।

ऐसे कई सारे लाभ हैं जिससे आपको जीवन बीमा करवाने के बाद आपको मिलता है।

LIC जीवन लाभ पॉलिसी की विशेषताएं

LIC(life insurance corporation) जीवन लाभ पॉलिसी की बहुत सारी विशेषताएं हैं जो किस प्रकार से हैं –

  • LIC जीवन लाभ पॉलिसी के अंतर्गत पॉलिसी धारक को मुनाफा और सुरक्षा दोनों ही सुविधा प्रदान की जाती है।
  • LIC जीवन लाभ पॉलिसी के अंतर्गत 15 साल से 25 साल तक का टर्म इंश्योरेंस किया जाता है।
  • LIC जीवन लाभ पॉलिसी के अंतर्गत न्यूनतम 18 साल से अधिकतम 59 साल तक की आयु वाले व्यक्ति का बीमा किया जाता है।
  • LIC जीवन लाभ पॉलिसी के अंतर्गत कम से कम ₹200000 का सम एश्योर्ड जमा करना होता है और अधिकतम कोई भी सीमा निर्धारित नहीं की गई है।
  • LIC जीवन लाभ पॉलिसी के अंतर्गत यदि आपने 3 सालों तक लगातार बिना एक भी किस्त को लेफ्ट से किया अपने प्रीमियम को भरा है तो यह पॉलिसी आपको लोन की सुविधा भी प्रदान करती है।
  •  यदि किसी कारणवश पॉलिसी धारक के बीच में मृत्यु हो जाती है तो इसके प्रीमियम पर नॉमिनी को टैक्स छूट तथा बीमित्र कम और दोनों के संबंध में लाभ मिलता है।
  •  यदि किसी कारणवश मैच्योरिटी से पहले ही पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में उसे परिवार को वित्तीय सहायता इस जीवन लाभ पॉलिसी द्वारा दी जाती है।
  • LIC जीवन लाभ पॉलिसी के अंतर्गत पालिसीधारक कि पॉलिसी पूरी करने पर उसे एक साथ एकमुश्त रकम दे दी जाती है।

LIC जीवन लाभ पॉलिसी के लिए डॉक्यूमेंट

LIC (life insurance corporation) जीवन लाभ पॉलिसी के अंतर्गत आपको पॉलिसी खरीदने के लिए विशेष तरह कुछ डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है जिनमें –

  •  पॉलिसी खरीदने वाले व्यक्ति का आधार कार्ड
  •  पैन कार्ड
  •  फुल साइज फोटो
  •  इनकम सर्टिफिकेट
  •  नॉमिनी नाम
  •  नॉमिनी का आधार कार्ड या अन्य कोई सर्टिफिकेट
  •  बैंक डिटेल्स

LIC जीवन लाभ पॉलिसी के लिए आवेदन कैसे करते हैं?

LIC(life insurance corporation) जीवन लाभ पॉलिसी के लिए आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रियाएं अपनानी होगी जिसे नीचे हमने स्टेप बाय स्टेप बताया है-

  • LIC जीवन लाभ पॉलिसी के लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी लिक ऑफिस जाना होगा और वहां पर किसी एजेंट से संपर्क करना होगा।
  • LIC ऑफिस से आपको जीवन लाभ पॉलिसी मैं इनवेस्ट करने के लिए एक आवेदन फार्म लेना होगा।
  •  इस फॉर्म को आपको ध्यान पूर्वक पढ़ना चाहिए उसके बाद ही इसे भरे।
  •  इस बार में आपकी व्यक्तिगत जानकारियां पूछी गई होगी जैसे मैं आपका नाम, मोबाइल नंबर आधार कार्ड इत्यादि चीज।
  •  इसके बाद जो भी डॉक्यूमेंट इसमें मांगे गए होंगे उसे इस फार्म के साथ संलग्न कर देना है।
  •  अब आपको इस आवेदन फार्म को लिक ऑफिस में जाकर जमा करना है।
  • और साथ ही साथ आपको प्रीमियम राशि की पहली किस्त भी जमा करनी होगी।
  • अब इसी तरह से जीवन लाभ पॉलिसी की सभी किस्ते आप हर महीने या तिमाही, छमाही जिस भी तरह से आप जमा करना चाहते हैं वह LIC एजेंट के माध्यम से जमा करवा सकते हैं या आप चाहे तो ऑनलाइन भी इसे जमा कर सकते हैं।

LIC जीवन लाभ पॉलिसी में कितने पैसे जमा करने पर कितने पैसे मिलते हैं?

LIC(life insurance corporation) जीवन लाभ पॉलिसी के अंतर्गत आप 25 सालों के लिए जीवन लाभ पॉलिसी लेते हैं तो आपको इसमें हर साल 92400 जमा करने होंगे। जिस प्रीमियम राशि को आप महीने में या तिमाही या छमाही या सालाना भर सकते हैं। इस हिसाब से आपको महीने में 7700 भरने पड़ेंगे जो कि प्रतिदिन के हिसाब से 253 रुपए होते हैं। इसके अंतर्गत आप कुल 20 लाख रुपए भरते हैं जो की  समय अवधि पूर्ण करने के बाद मैच्योरिटी फंड में 54.50 लाख रुपए आपको मिलते हैं। इस जीवन बीमा पॉलिसी में आप न्यूनतम ₹2,00,000 की धनराशि जमा कर सकते हैं और अधिकतम धनराशि की सीमा नहीं है। जिसे 18 वर्ष से लेकर 59 वर्ष तक की आयु के लोग खरीद सकते हैं। और आपको इस योजना के अंतर्गत 15 साल से 25 साल तक की पॉलिसी टर्म अवधि दी जाती है। इसमें यदि आप 21 साल की पॉलिसी टर्म को चुनते हैं तो आपकी आयु 54 साल या इससे काम की होनी चाहिए।

सुझाव

दोस्तों हमारा सुझाव रहेगा आपको की अपने भविष्य के लिए तथा अपने परिवार के भविष्य के लिए life insurance corporation जीवन लाभ बीमा जरूर करवाना चाहिए। जो कि आपकी जिंदगी के साथ और जिंदगी के बाद दोनों ही तरह से आपके उपयोग में आने वाला है। यह आपके रहते हुए या आपके भविष्य के लिए एक सुविधा के तौर पर उपयोग में आ सकता है तथा आप यदि किसी कारणवश नहीं रहते हैं भविष्य में तो आपके परिवार के लिए आर्थिक योगदान के तौर पर यह बीमा राशि आपकी नॉमिनी को सौंप दी जाती है।

Leave a Comment