भारत में बेटियों की स्थिति को देखते हुए तथा उनकी घटती हुई जनसंख्या को देखते हुए भारत सरकार बेहद ही चिंतित हो गयी है।औऱ हम भी हर दिन अपने आसपास के समाज में और घरों में देखते हैं कि बेटियों की स्थिति कितनी देयनीय होती जा रही है और साथ ही साथ महंगाई भी इतनी चरम सीमा पर है कि जिनके पास बेटी है वह चाहते हुए भी अपनी बेटी की स्थिति को सुधार नहीं पा रहे हैं। इसीलिए इन सभी बातों को गौर करते हुए केंद्र सरकार द्वारा बेटियों के उत्थान तथा आत्मनिर्भर बनाने के लिए सबसे पहले उनको शिक्षित करने तथा उनकी जनसंख्या दर को पुरुषों के मुकाबले बराबर करने की ओर ध्यान देना शुरू कि है । इसीलिए बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने की मंशा से केंद्र सरकार ने पूरे भारत में “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना,, की शुरुआत की। इसके बारे में हम अपने इस लेख में बात करने वाले हैं।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना 2023-
बेटियों के हित के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 22 जनवरी 2015 पानीपत हरियाणा में “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना,, की शुरुआत की गई। जिसे महिला एवं बाल विकास मंत्रालय से संचालित किया गया। यह योजना केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाती है। और इस योजना के तहत देशभर की बेटियां लाभ ले सकती हैं। इस योजना की शुरुआत मुख्य रूप से बेटियों के घटते लिंगानुपात को ध्यान में रखते हुए की गई थी। जो की बेहद ही चिंता का विषय बन गया था। इसीलिए बेटियों को शिक्षित करने तथा उनके जीवन को बचाने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का लाभ 1 से 10 वर्ष की आयु तक की लड़कियां ले सकती है। जहां उनके भविष्य के लिए धीरे-धीरे उनके खातों में कुछ पैसे निवेश किए जाते हैं उनके अभिभावकों द्वारा जिसे सरकार भविष्य में कई गुना वृद्धि करके पुनः बेटी के 21 वर्ष की आयु हो जाने के पश्चात उसे परिपक्व राशि के तौर पर प्रदान करती है जिससे वह अपनी आगे की पढ़ाई तथा वह कर सकती है।
योजना की शुरुआत | 22 जनवरी 2015 पानीपत हरियाणा में |
अधिकतम और न्यूनतम राशि | सालाना 12000 और अधिकतम सीमा नहीं है |
राशि जमा करने की अवधि | 14 साल |
आधिकारिक वेबसाइट | wcd.nic.in |
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के उद्देश्य –
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का मुख्य उद्देश्य रहा है कि आज के दौर में लड़कियों के साथ जितने भी प्रकार के अपराध हो रहे हैं तथा भेदभाव हो रहे हैं उन्हें काम किया जा सकें जैसे में घरेलू हिंसा, छेड़छाड़, बलात्कार, भ्रूण हत्या तथा अन्य प्रकार के सभी अपराध जो बेटियों के आत्म सम्मान तथा शरीर को हानि पहुंचा जाते है तथा जिनसे उनका भविष्य पूरी तरह से खत्म हो जाता है इन सभी से बचाव के लिए सरकार ने इस योजना को शुरू किया है। और साथ ही साथ भारत में घट रहे लिंगानुपात को भी बराबर करने के दृष्टिकोण से इस योजना को शुरू किया गया है।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के लाभ-
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत ढेर सारे लाभ है तथा इसकी बहुत सारी विशेषताएं हैं जिनमें –
- इस योजना का लाभ अब तक(21 march 2023) 3,31,88,003 बेटियों ने लिया है।
- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के माध्यम से बेटियों के भविष्य वह उनके बेहतर शिक्षा के लिए यह धनराशि जमा की जाती है।
- इस योजना के माध्यम से जिस घर में बेटी पैदा होती है उस घर में मायूसी की जगह उत्सव मनाने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई।
- बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के माध्यम से बेटियों की स्थिति में सुधार किया गया तथा समाज में उन्हें उनका हक दिया गया तथा जागरूकता फैलाई गई।
- इस योजना के आने के बाद कन्या भ्रूण हत्या में कमी देखने को मिली है।
- इस योजना का लाभ हर वर्ग के लोग ले सकते हैं।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना में निवेश औऱ निकासी प्रक्रिया क्या है?
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत आपको किस प्रकार से पैसे जमा करने हैं और निकालने की प्रक्रिया –
- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत लड़की के अभिभावक को 14 सालों तक हर साल ₹12000 की धनराशि जमा करनी होती है।
- यदि वे चाहे तो साल में एक बार में ही ₹12000 जमा कर दें या तो प्रतिमाह ₹1000 जमा कर सकते हैं।
- इस तरह से 14 सालों में उनके द्वारा 1,68,000 की धनराशि उनके अकाउंट में जमा कर दी जाती है।
- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत बालिका के 21 वर्ष पूर्ण हो जाने के बाद यह योजना खुद ब खुद बंद हो जाती है। फिर चाहे लड़की के अभिभावक 14 साल पैसे जमा किए हो या उससे कम के पैसे जमा हुए हो।
- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत यदि 14 सालों तक लगातार ₹12000 जमा किए गए हैं तब लड़की के 21 वर्ष पूर्ण करने के बाद 6,07,128 की धनराशि उसे लाभ के तौर पर प्राप्त होगी।
- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत यदि अभिभावक प्रत्येक वर्ष 1.25 लाख रुपए की धनराशि अपनी बेटी के खाते में जमा करते हैं तो उन्हें 14 वर्षों बाद 21 लाख रुपए के बदले में 72 लाख रुपए लाभ के तौर पर दिए जाते हैं।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के लिए पात्रता-
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के लिए मुख्यतः कुछ पत्रतायें रखती आवश्यक होती हैं –
- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के लिए केवल भारत के मूल निवासी ही आवेदन कर सकते हैं।
- इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए एक परिवार की केवल दो बालिकाएं ही आवेदन कर सकती हैं। और यदि एक बेटी होने के बाद दूसरे प्रसव में मां को जुड़वा बेटियां होती हैं तब तीनों बेटियों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के लिए आवेदन करने के लिए बालिका के पास सुकन्या समृद्धि अकाउंट होना बेहद ही जरूरी है।
- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना में बेटी की उम्र 1 वर्ष से 10 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के लिए डॉक्यूमेंट-
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास कुछ मुख्य डॉक्यूमेंट होना आवश्यक है जिनके बिना आप इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे जिनमें –
माता-पिता का आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- वोटर आईडी
- बेटी का जन्म प्रमाण पत्र
- बेटी का आधार कार्ड
- बेटी का निवास प्रमाण पत्र
- बेटी का पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक खाता पासबुक
- मोबाइल नंबर
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के लिए आवेदन करने के लिए आपको मुख्यतः कुछ प्रक्रियाओं को पूरा करना होता है जिसे हमने नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया है –
- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद आपके स्क्रीन पर इस वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा जहां आपको Scheme के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन आ जाएंगे जिनमें आपको मिशन शक्ति के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने एक लंबी सी लिस्ट खुल जाएगी यहां आपको बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद नेक्स्ट पेज में आपके सामने स्क्रीन पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना से संबंधित सभी जानकारियां आ जाएगी जिसे आपको ध्यानपूर्वक पढ़ लेना है।
- इसके बाद आपसे पूछी गई सभी जानकारियां आपके यहां भर देना है तथा डॉक्यूमेंट को इसके साथ सबमिट करके अपनी पंजीकरण प्रक्रिया को पूर्ण करना है।
इस तरह से आप बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?
योजना के लिए आप चाहे तो ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं जिसकी सभी प्रक्रियाओं को हमने नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया है-
- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने पास के किसी पोस्ट ऑफिस या बैंक में जाना होगा।
- यहां आपको अपनी सभी दस्तावेजों की झेरोक्स कॉपी साथ में लेकर जाना होगा।
- इसके बाद आपको बैंक,पोस्ट ऑफिस से आवेदन फार्म प्राप्त करना होगा।
- इसमें पूछी गई सभी बातों को ध्यान से आपको पढ़ना है जिसके बाद ही आप अपने व्यक्तिगत जानकारियां इसमें ध्यानपूर्वक भरियेगा।
- इसके बाद आपको फॉर्म के साथ मांगे गए सभी दस्तावेजों को साथ में संलग्न कर देना होगा।
- इसके बाद आपको सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ लेना है कि यदि कोई त्रुटि हुई है तो उसे सुधार कर लिया जाए।
- इसके बाद आपको फॉर्म को बैंक या पोस्ट ऑफिस की शाखा में जमा कर देना है।
- फार्म जमा करने के बाद आपको बैंक या पोस्ट ऑफिस से पासबुक दे दिया जाएगा।
- इस तरह से आप बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन कर पाएंगे।
गृहलक्ष्मी योजना | Gruhalakshmi yojana complete detail
सुझाव – दोस्तों हमारा सुझाव रहेगा कि आपको इस बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के लिए आवेदन जरूर करना चाहिए जिससे कि आपकी बेटियों का भविष्य सुरक्षित रहे। तथा भविष्य में आपकी बेटि यदि कुछ बनना चाहती है या पढ़ना चाहती हैं तो वह इन पैसों की मदद से पढ़ सके या उनकी शादी में इन पैसों से योगदान हो सके। जिससे कि वह आत्मनिर्भर बन पाएंगी।