Life Insurance Corporation Jeevan Tarun 2023

आज के समय में बढ़ती महंगाई और बदलते दौर को देखते हुए हर कोई अपने बच्चों के भविष्य के लिए परेशान रहता है। और हर माता-पिता को अपने बच्चों के भविष्य के लिए यह फ़िक्र होती है कि कल को जब वह बड़ा हो जाएगा और उसे कुछ बड़ी पढ़ाई या महंगी पढ़ाई करने की आवश्यकता होगी तो हम एकाएक इतने सारे पैसे कहां से लाएंगे?  या फिर यदि भविष्य में बच्चों को किसी भी प्रकार से पैसों की जरूरत पड़ती है या यदि भविष्य में उन्हें कुछ हो गया तो उनके बच्चों के भविष्य का क्या होगा? तो एक साथ कितने पैसे लेकर के आएंगे कि उस काम में उन्हें आर्थिक सहायता मिल सके? तो दोस्तों आप निश्चिन्त हो जाइए क्योंकि  LIC आपके लिए हर समय तरह-तरह की योजनाएं लेकर आते रहता है इसमें से एक योजना है जीवन तरुण प्लान।जहाँ आपको अनेकों सुविधा दी जाती है जिनके बारे में हम आपको अपने इस लेख में नीचे बताने वाले हैं।

LIC जीवन तरुण प्लान –

LIC जीवन तरुण योजना भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा शुरू की गई एक गैर लिंक्ड, सहभागी, व्यक्तिगत जीवन बीमा पॉलिसी है जिसे बच्चों के लिए शुरू किया गया है। इस योजना के अंतर्गत आप अपने न्यूनतम 90 दिन से अधिकतम 12 वर्ष तक के बच्चे की पॉलिसी करवा सकते हैं। जिसका फायदा उनके बच्चों को 25 वर्ष पूर्ण हो जाने के बाद मिलता है।जैसे उदाहरण के तौर पर समझिए कि यदि आपका बच्चा 5 साल का है और तब आपको इस योजना का पता चलता है इसके बाद अपने जीवन तरुण योजना के अंतर्गत अपने बच्चों की पॉलिसी करवाई। फिर जब आपका बच्चा 25 साल का हो जाएगा तब तक आपकी यह पॉलिसी 20 साल की हो जाएगी इसके बाद आपको इस योजना का लाभ मिल पाएगा। और वहीं यदि आपका बच्चा 12 वर्ष का हुआ है और तब आपने इस योजना के अंतर्गत अपने बच्चों की पॉलिसी करवाई है तब भी आपको आपके बच्चे के 25 वर्ष पूर्ण करने के पश्चात ही इस योजना का लाभ दिया जाएगा और तब आपकी पॉलिसी 13 वर्ष की होगी। कुल मिलाकर आप अपने बच्चों के 90 दिन से 12 वर्ष के होने तक में जिस भी उम्र में यह पॉलिसी लेते हैं उसे उस उम्र से आपके बच्चे के 25 साल के होने के बाद ही आपको इस योजना का लाभ दिया जाएगा। जहां आपका बच्चा यदि 20 वर्ष पूर्ण कर लेता है तब तक आपको इस योजना के अंतर्गत धीरे-धीरे प्रीमियम भुगतान करना पड़ता है इसके बाद 5 साल का लॉक इन पीरियड दीया जाता है और 25 वर्ष कि परिपक्व आयु पूर्ण करने के बाद आपके बच्चे के खाते में परिपक्वता राशि दे दी जाती है। जहां आपको न्यूनतम राशि 75,000 तथा अधिकतम की कोई सीमा नहीं होती है भरनी पड़ती है।

LIC जीवन तरुण योजना एक जीवन बीमा बचत योजना है। जहां आपकी गैर मौजूदगी में आपके बच्चों की आर्थिक मदद के लिए तथा उनके भविष्य को सुरक्षित करने के लिए बनाई गई है। इस योजना को 90 दिनों से 12 वर्ष के बच्चों के लिए बनाया गया है। जहां एक साथ पॉलिसी धारक के नॉमिनी को उत्तरजीविता यानी की उनके शेष जीवन के लिए चार विकल्प  लाभ प्रदान करती है। जिन्हें पॉलिसी खरीदते समय पॉलिसीधारक चुन सकता है।

उत्तरजीविता लाभ का विकल्प – 

जीवन तरुण योजना के अंतर्गत नॉमिनी के शेष जीवन के लिए पॉलिसी धारक पॉलिसी खरीदते समय कई प्रकार के विकल्पों को चुनता है जहां उसे अपने नॉमिनी के उत्तरजीविता के संबंध में कुछ ऑप्शन दिए जाते हैं जिनमें –             

उत्तर जीविता लाभ परिपक्वता लाभ 
1- कोई उत्तरजीविता लाभ नहीं होताबीमा राशि का 100% 
2-5 सालों तक हर साल बीमा राशि लगभग 5% नॉमिनी के शेष जीवन के लिए।बीमा राशि का 75% 
3-5 सालों तक 10% की बीमा राशि नॉमिनी के जीवन के लिए।बीमा राशि का 50% 
4- 5 सालों तक हर साल बीमा राशि का 15% नॉमिनी के  जीवन के लिए।बीमा राशि का 25% 

LIC जीवन तरुण  प्लान की क्या विशेषताएं हैं?

LIC जीवन तरुण योजना के अंतर्गत आपको बहुत सारी विशेषताएं देखने को मिलती है जिसे हम आपको अपने इस लेख में बताने वाले हैं –

1-लुक पीरियड –

LIC जीवन तरुण प्लान के अंतर्गत बीमा धारक को 15 दोनों के लिए सोचने की अवधि देता है। बीमा धारक जिसने यह बीमा करवाया है वह  आगे अपना यह बीमा जारी रखना चाहता है या बीमा पॉलिसी को रद्द करवा देना चाहता है। ऐसे विकल्प देने के लिए इस योजना के अंतर्गत 15 दिनों का समय दिया जाता है।  इसके बाद यदि बीमा धारक किसी भी प्रकार का दावा नहीं करता है तो वह 15 दिनों के अंदर अपना यह बीमा रद्द करवा सकता है और अगर उसे यह बीमा जारी रखना है तो वह इसे आगे जारी रख सकता है।

2- योजना को पुनर्जीवित करने की सुविधा (Revival)-

यदि पॉलिसी पीरियड के अंदर पॉलिसीधारक ने अपना प्रीमियम भुगतान नहीं किया है तो पॉलिसी समाप्त हो जाती है लेकिन LIC जीवन तरुण प्लान के अंतर्गत आपको अपनी पॉलिसी को पुनर्जीवित करने का भी विकल्प दिया जाता है। इसे आप लगातार 5 वर्षों के भीतर ही पुनर्जीवित कर सकते हैं।कहने का तात्पर्य यह है कि यदि आप 5 वर्षों के अंतर ही अपना भुगतान समय-समय पर नहीं करते हैं या अपनी पॉलिसी को पुनर्जीवित नहीं करवाते हैं तो परिपक्वता तिथि के अंदर ही यह काम करना होता है अगर आप नहीं कर पाएंगे तो आपकी पॉलिसी समाप्त कर दी जाएगी।

3-प्रीमियम भुगतान कि छूट –

जीवन तरुण योजना के अंतर्गत यदि आप त्रैमासिक, अर्धवार्षिक या वार्षिक प्रीमियम भुगतान समय पर नहीं कर पाए हैं तो आपको 30 दिनों की छूट दी जाती है जिसमें आप अपना प्रीमियम भुगतान करते हैं और यदि आप मासिक प्रीमियम भुगतान नहीं कर पाते हैं तो आपको 15 दिनों की छूट दी जाती है जिसके अंतर्गत आप अपना प्रीमियम भुगतान करते हैं। लेकिन यदि इन सभी के बावजूद आप अपना प्रीमियम भुगतान समय पर नहीं करते हैं तो आपकी पॉलिसी को रद्द कर दिया जाता है।

4-सरेंडर करने का विकल्प –

जीवन तरुण प्लान के अंतर्गत यदि आप दो वर्षों तक लगातार पॉलिसी को जारी रखते हैं तो 2 वर्ष पूर्ण करने के पश्चात यदि आप नहीं चाहते हैं पॉलिसी को जारी रखना है तो आप सरेंडर भी कर सकते हैं। इसके बाद आपको सेरेंडर वैल्यू भी प्राप्त हो जाता है।

5-भुगतान माफ़ करने कि सुविधा-

जीवन तरुण योजना के अंतर्गत यदि पॉलिसी धारक बच्चे के इस प्रीमियम का भुगतान करने वाले व्यक्ति की अप्रत्याशित मृत्यु हो जाती है तो भविष्य में उसके प्रीमियम का भुगतान माफ कर दिया जाता है।

LIC जीवन तरुण प्लान के लाभ बताइए-

LIC जीवन तरुण योजना के बहुत सारे लाभ हैं जिसे हमने आपको नीचे अपने इस लेख में बताया है-

  • जीवन तरुण योजना के अंतर्गत बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए हम थोड़ा-थोड़ा निवेश करते हैं जिसे 20 वर्ष तक निवेश करना पड़ता है और बच्चे की 25 वर्ष की आयु पूर्ण करने के बाद एक मुश्त में सभी पैसे हमें मिल जाते हैं।
  • अधिक बोझ नहीं लगता है यह राशि जमा करने में।
  • रोजाना मात्र डेढ़ सौ रुपए से भी निवेश शुरू कर सकते हैं। जहां आपको मैच्योरिटी फंड में लगभग 28 लख रुपए तक के रिटर्न का बेनिफिट प्राप्त होता है।
  • इस योजना का लाभ हर वर्ग का व्यक्ति ले सकता है।
  • मृत्यु के बाद लाभ – किसी कारणवश यदि पॉलिसी धारक की पॉलिसी अवधि के समय ही मृत्यु हो जाती है तो भुगतान की गई प्रीमियम राशि का मृत्यु भी पर बीमा राशि तथा वार्षिक प्रीमियम राशि के 7% गुणा यानी की बीमा राशि के 125% से अधिक का भुगतान किया जाता है।

LIC जीवन तरुण प्लान के लिए पात्रता-

LIC जीवन तरुण योजना का लाभ लेने के लिए आपको निम्नलिखित पात्रता धारक होना पड़ेगा जिसे हमने नीचे आपको अपने इस लेख में बताया है-

  •  जीवन तरुण योजना पॉलिसी लेने के लिए उस बच्चों को भारत का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  •  जीवन तरुण योजना का लाभ हो वही बच्चे ले सकते हैं जिनकी आयु 90 दिनों से ऊपर और 12 वर्ष या इससे कम होनी चाहिए।
  •  जीवन तरुण योजना का लाभ हर वर्ग के व्यक्ति ले सकते हैं।

LIC जीवन तरुण प्लान के लिए डॉक्यूमेंट-

LIC जीवन तरुण योजना के अंतर्गत आपको निम्नलिखित डॉक्यूमेंट जमा करना होता है जिसके बाद ही आप इस योजना के पात्र होते हैं-

  •  बच्चों के माता-पिता का आधार कार्ड
  •  बच्चें का जन्म प्रमाण पत्र
  • खाता नंबर
  • मेडिकल सर्टिफिकेट

LIC में कितना पैसा जमा करने पर कितना पैसा मिलता है?

LIC जीवन तरुण योजना के अंतर्गत निम्नलिखित तरीके से आपको पैसे मिलते हैं जैसे में-

यदि आपका बच्चा 12 साल का है तो उसके 20 वर्ष पूर्ण होने तक अपने हर साल 54,000 की प्रीमियम राशि का भुगतान किया है तो अपने कुल 4,32,000 का निवेश किया है। जहां 8 साल के भुगतान के बाद परिपक्वता अवधि को पूर्ण करने के बाद आपको 8,44,500 मिलते हैं। जहां आपको ब्याज के तौर पर 2,47,000  रुपए दिए जाते हैं तथा लॉयल्टी बोनस 97 हजार रुपए दिए जाते हैं।

LIC जीवन तरुण प्लान में यदि किश्त नहीं भर पाएं तो क्या होगा?

LIC जीवन तरुण योजना के अंतर्गत यदि त्रैमासिक, अर्धवार्षिक और वार्षिक प्रीमियम भुगतान करने में आपको देरी हो जाती है तो आपको 30 दिनों की छूट मिलती है। और अगर आप मासिक प्रीमियम भुगतान करने में  देरी कर देते हैं तो आपके यहां पर 15 दिनों की छूट दी जाती है। लेकिन अगर आपने इन सभी समय छूट देने के बाद भी भुगतान नहीं किया है तो आपका प्रीमियम भुगतान पॉलिसी समाप्त कर दी जाएगी। इसीलिए आपको समय-समय पर जीवन तरुण प्लान के अंतर्गत प्रीमियम भुगतान कर देना चाहिए।

सुझाव – LIC जीवन तरुण योजना के अंतर्गत आपको भी अपने बच्चों के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए यह पॉलिसी लेनी चाहिए। जिससे कि यदि कल को आपको कुछ हो जाता है तो आपके पीछे आपका परिवार भविष्य में आर्थिक दृष्टिकोण से सुरक्षित रहे।

Leave a Comment