प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2023(PM scholarship scheme)

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना ( pm scholarship scheme)की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के शासनकाल में शुरू की गई है। जिसके अंतर्गत RPF तथा RPSF, असम राइफल्स, पुलिस कर्मियों के बच्चों को छात्रवृत्ति देने की सुविधा रखी गई है। जब कभी पुलिसकर्मी, असम राइफल्स, RPF के जवानों द्वारा देश के लिए आतंकी हमले या नक्सली हमले में उन्होंने अपने प्राण त्याग दिए या सेवा के दौरान वे शहीद हो गए तथा किसी मुठभेड़ में पुलिसकर्मी, असम राइफल्स, RPF के जवान किसी प्रकार से विकलांग हो जाते हैं तो ऐसी स्थिति में उनके बच्चे जो की पढ़ाई से पैसे के अभाव में अछूते रह जाते हैं  उनकी पढ़ाई आगे भी शुरू रखने के लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना( pm scholarship scheme) की शुरुआत की गई। इस योजना के अंतर्गत इन जवानों के बच्चों को इंटर में कम से कम 60% अंक प्राप्त करना आवश्यक होगा तभी वे इस योजना का लाभ प्राप्त कर पाएंगे वर्ना वे इस योजना के लिए अपात्र हो जाएंगे। और साथ ही साथ आपको बता दे कि जो भी बच्चे विदेश में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं वह इस योजना के लिए अपात्र होंगे उन्हें इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा। इस योजना का लाभ उन जवानों के बच्चों को दिया जाएगा जिनके बच्चे भारत देश में ही अपनी पढ़ाई आगे शुरू करने वाले हैं।

Table of Contents

प्रधानमंत्री छात्रवृति योजना के उद्देश्य-

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत उन सभी पुलिस कर्मियों, असम राइफल्स तथा आरपीएसएफ के बच्चों को यह छात्रवृत्ति दी जाती है जिन्होंने आतंकी हमले तथा नक्सली हमले में अपने प्राण देश के लिए न्योछावर कर दिए हैं। या फिर किसी भी आतंकी हमले में वह विकलांग हो गए हैं। ऐसी स्थिति में इन जवानों के बच्चों पर सीधा असर जाता है और वह पढ़ाई में पीछे रह जाते हैं। या फिर पैसों के अभाव में  पढ़ाई छोड़ देते हैं तो इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री जी द्वारा इस योजना को शुरू किया गया और देश के हर उसे बच्चों को शिक्षा देने के लिए इस छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत की जो की विभिन्न प्रकार के सुरक्षा बलों में काम कर रहे जवानों के बच्चे हैं। इन सभी बातों को केंद्र में रखते हुए प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत की गई और देश में साक्षरता दर बढ़ाने की शुरुआत की गई।

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के प्रकार-

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के मुख्यतः कुछ प्रकार है जो कि इस प्रकार से है –

1-केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल और असम राइफल्स के बच्चों के लिए प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना –

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा पुलिस बल तथा असम राइफल्स के सैनिकों के बच्चों के लिए शुरू किया गया है। इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के बच्चों को 2.5 हजार से ₹3000 तक प्रति माह की छात्रवृत्ति उनके पढ़ाई के लिए दी जाएगी। इस छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत सालाना भुगतान बच्चों को कर दिया जाता है जिसके अंतर्गत छात्रों को ₹30000 तथा छात्रों को ₹36000 प्रति साल के हिसाब से दिया जाता है। जिसके अंतर्गत हर साल लगभग 2000 स्कॉलरशिप प्रदान किए जाते हैं जिनमें 1000 लड़के तथा 1000 लड़कियों को यह स्कॉलरशिप दी जाती है

2-आतंकवाद नक्सली हमले में शहीद हुए राज्य तथा संघ राज्य के पुलिस कर्मियों के बच्चों को प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना –

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत उन सभी पुलिस कर्मियों के बच्चों को यह छात्रवृत्ति दी जाती है जिन्होंने आतंकवादी या फिर नक्सलवाद की मुठभेड़ में अपने प्राण त्याग दिए हैं अथवा शहीद हो गए हैं। इस योजना के अंतर्गत नेशनल डिफेंस फंड द्वारा छात्रों को ढाई हजार रुपए तथा छात्राओं को ₹3000 की मासिक छात्रवृत्ति राशि प्रदान की जाती है। इस योजना के माध्यम से प्रतिवर्ष लगभग 500 स्कॉलरशिप दिए जाते हैं।

3-RPSF/RPF के लिए प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना –

15 अगस्त 2005 को प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत इस योजना को शुरू किया गया था जहां आफ और आरपीएफ के बच्चों को उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए छात्रवृत्ति दी जाती है। जहां प्रतिवर्ष लगभग 150 बच्चों को यह स्कॉलरशिप दी जाती है इसके अंतर्गत छात्रों को ₹2000 तथा छात्रों को 2250 रुपए की मासिक छात्रवृत्ति राशि दी जाती है।

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के लाभ और विशेषताएं-

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के कई लाभ और विशेषताएं हैं जैसे में –

  • प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत उन सभी बच्चों को लाभ देने का प्रयास किया जा रहा है जिनके पिता भारत में पुलिसकर्मी, RPF, RPSF, और असम राइफल्स बल में तैनात होते हुए देश की रक्षा हेतु नक्सली या आतंकी हमले में शहीद हो जाते हैं या फिर वह विकलांग हो जाते हैं।
  • इस योजना के माध्यम से इन सभी जवानों के बच्चों को उनकी पढ़ाई आगे शुरू रखने के लिए आर्थिक योगदान देने की व्यवस्था की गई है।
  • यदि किसी घटना में इन जवानों की मृत्यु हो जाती है तो उनके परिवार वालों को उनके बच्चों की पढ़ाई के लिए सोने की आवश्यकता नहीं होती है क्योंकि पढ़ाई ही बच्चों का भविष्य होता है इस बात को हमारे आदरणीय श्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी अच्छे से समझते हैं। इसीलिए उन्होंने इस बिंदु पर विशेष ध्यान देते हुए इस योजना की शुरुआत की है।
  • इस योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष छात्रों को ₹30000 तथा छात्राओं को ₹36000 तक की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है उनकी पढ़ाई के लिए।
  • इस योजना के माध्यम से उन सभी जवानों के बच्चे जो कि देश के लिए किसी न किसी सैनिक बल में तैनात थे और उनकी मृत्यु हो गई तो उनके बच्चों के भविष्य को संवारने की जिम्मेदारी सरकार ने लेते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का जिम्मा ले लिया।

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के लिए पात्रता-

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत निम्नलिखित पत्रकार रखती आवश्यक होती है जो कि इस प्रकार से है –

  • पुलिसकर्मी, असम राइफल्स,आफ तथा अन्य क्षेत्रों में काम कर रहे हैं सरकारी अफसर के बच्चों तथा विधवाओं को ही छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
  • प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना का प्राप्त करने के लिए इंटर में छात्रों के साथ प्रतिशत अंक प्राप्त होने अनिवार्य है।
  • जो भी बच्चे विदेश में पढ़ रहे हैं उन्हें इस छात्रवृत्ति योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के लिए जरूरी दस्तावेज-

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना में आवेदन करने के लिए आपके पास कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट होने आवश्यक होते हैं जिनमें –

  •  आवेदक का आधार कार्ड
  •  पासपोर्ट साइज फोटो
  •  निवास प्रमाण पत्र
  •  पिता का डेथ सर्टिफिकेट और वह किस बल में काम करते थे उसका सर्टिफिकेट
  •  बैंक डिटेल्स

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत आवेदन करें-

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होता है जो कि इस प्रकार से है-

  • सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • जहां आपके सामने एक होम पेज खुल जाता है यहां आपको apply ke button पर क्लिक करना है।
  • एक नया होम पेज दिखाई देगा यहां आपको इस योजना से संबंधित सभी निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ना है और पात्रता के मानदंडों को भी ध्यान से पढ़ना है। इसके बाद आपके सामने छात्रवृत्ति पंजीकरण के लिए new user बटन आएगा जिसे क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया फार्म खुल जाएगा इस बार में आपको अपनी सभी व्यक्तिगत जानकारी और शैक्षिक जानकारियां भरनी होगी तथा साथ ही में जितनी भी आपकी शैक्षिक योग्यताएं और दस्तावेज मांगे गए हैं उन्हें इसके साथ में संलग्न कर देना है।
  • सभी डॉक्यूमेंट को संलग्न करने के बाद में आपको सभी दस्तावेज अपलोड करके SUBMIT बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इस तरह से आप प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के लिए पंजीकृत हो जाते हैं।
  • इन सभी प्रक्रियाओं के बाद में आपके पास एक पुष्टिकरण संदेश तथा एक सीरियल नंबर का मैसेज आएगा इसे आपको सुरक्षित रखना है क्योंकि इन्हीं नंबरों से आप अपने आवेदन की स्थिति हमेशा जांच पाएंगे।

स्मार्ट सिटी मिशन 2023क्या है?(What is Smart City Mission?)

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना में छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए ध्यान रखने के बातें –

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना में आवेदन करने के लिए तथा छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए आपको कुछ बातें ध्यान देनी आवश्यक होती है जो कि इस प्रकार से है –

  • छात्रवृत्ति से संबंधित पैसा सीधे आपके खाते में आता है इसीलिए आपके पास आपका खुद का एक खाता होना अनिवार्य होता है।
  • प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के लिए हमेशा ऑनलाइन प्रक्रिया ही अपनी जाति है इस बात को ध्यान दीजिएगा।
  • फॉर्म को ऑनलाइन करने के बाद जो भी सीरियल नंबर और पंजीकरण नंबर आपको प्राप्त होता है उसे सेव करके अपने पास रख ले जो कि आपको आगे काम आने वाला है।
  • यदि छात्रवृत्ति फॉर्म भरने में किसी प्रकार की गलती हो जाती है तो आपको छात्रवृत्ति नहीं दी जाएगी इसीलिए आपको सही तरीके से छात्रवृत्ति का फॉर्म भरना होगा।

नई शिक्षा नीति क्या है? 2023 | NCP ( New education policy )

सुझाव

यदि आप भी किसी सुरक्षा बल सैनिक के परिवार से हैं और किसी नक्सली या आतंकी मुठभेड़ में या किसी अन्य दुर्घटना में उसे सैनिक की मृत्यु हो जाती है तो आप भी उनके बच्चों को आगे पढ़ने के लिए इस प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना का लाभ उठा सकते हैं जिसके लिए आपको उन बच्चों का पंजीकरण करवाना आवश्यक होता है।

Leave a Comment