एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना (One Nation One Ration Card Scheme)

कोरोना महामारी के आ जाने की वजह से केवल भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था चरमरा गई थी। जिसकी वजह से भारत में भी कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ा उन सब में सबसे जरूरी था पेट भरने के लिए भोजन जो कि हर किसी को उपलब्ध नहीं हो पा रहा था। अरुण सब में सबसे अधिक प्रभावित हुए थे प्रवासी श्रमिक समाज के वे तमाम कमजोर वर्ग के मजदूर जिन्हें महामारी के समय में शेरों से पुनः गांव की तरफ पलायन करना पड़ा था।

 इसके बाद भारत में प्रवासी श्रमिकों के लिए दो तरह की समस्याएं सबसे अधिक प्रभावित हो गई जिनमें से एक था बेरोजगारी और दूसरा था खाद्य सुरक्षा और आय सुरक्षा। जिसकी वजह से लोगों को पेट भर भोजन रखना मिल पाता। और इसी समस्या से निपटने के लिए भारत सरकार ने एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना (one Nation one ration card scheme) की शुरुआत की। जिसके अंतर्गत लाभार्थी भारत देश में चाहे जहां भी रहता हो लेकिन यदि वह राशन कार्ड द्वारा पंजीकृत है तो वह भारत में किसी भी राज्य में रहते हुए अपने राशन कार्ड का फायदा उठा सकता है और अपने राशन कार्ड के माध्यम से खाद्यान्न का लाभ प्राप्त कर सकता है। जिसकी अनुमती खुद सरकार ने दी है।

“यदि दूसरी भाषा में समझा जाए तो एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना (one Nation one ration card scheme) भारत में रहने वाला प्रत्येक नागरिक केवल एक ही राशन कार्ड बनवा सकता है जो कि पूरे भारत वर्ष में मान्य होगा और अपनी वह केवल एक ही राशन कार्ड पर भारत राज्य में चाहे जहां निवास करेगी खाद्य पूर्ति योजना का अधिकारी होगा।,,

राशन कार्ड किसे कहते हैं?

राशन कार्ड एक ऐसा कार्ड होता है जो भारत सरकार द्वारा भारत के हर नागरिक को दिया जाता है एक ऐसे प्रमाण पत्र के रूप में जिसे की भारत के उसे नागरिक की आर्थिक स्थिति का पता चलता है। यदि दूसरे शब्दों में कहा जाए तो भारत में रहने वाले उन सभी नागरिकों के पास एक ऐसा कार्ड जो कि हर राज्य के नागरिकों का अलग-अलग कार्ड होता है और उसी के आधार पर उन्हें उसे राज्य का पता और पहचान द्वारा प्रमाण पत्र दिया जाता है जिसे की राशन कार्ड कहा जाता है।

राशन कार्ड के कितने प्रकार होते हैं?

भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कर राशन कार्ड है जिनकी पहचान अलग-अलग रंगों तथा रूपरेखा द्वारा की जाती है। जिससे कि उसे नागरिक के आर्थिक स्थिति का पता चलता है। जो कि कई प्रकार के होते हैं-

  1.  अंत्योदय राशन कार्ड – ऐसे व्यक्ति जिनकी आय निश्चित नहीं होती है या फिर वे आर्थिक रूप से बेहद ही कमजोर होते हैं ऐसे बेरोजगार व्यक्तियों महिलाओं तथा बुजुर्गों को अंत्योदय राशन कार्ड दिया जाता है जिसके अंतर्गत उन्हें हर महीने ₹3 किलो चावल और ₹2 किलो गेहूं का 35 किलो अनाज प्रति परिवार दिया जाता है। ऐसे व्यक्ति अंत्योदय राशन कार्ड के अंतर्गत आते हैं। यह राशन कार्ड हरे रंग का होता है।
  2.  BPL card- यह राशन कार्ड हल्के पीले रंग का या नीले रंग का या हल्के लाल रंग का  होता है। यह राशन कार्ड ऐसे व्यक्तियों को दिया जाता है जिनकी सालाना आमदनी 27000 से कम होती है या फिर वह परिवार जो गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवन यापन करने को मजबूर होता है ऐसे लोगों को यह कार्ड दिया जाता है।
  3.  APL card – जो परिवार गरीबी रेखा से ऊपर का जीवन यापन करते हैं उन्हें एपीएल राशन कार्ड दिया जाता है। इस कार्ड धारक व्यक्ति के या परिवार की वार्षिक आय ₹36000 से अधिक होती है।

एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना के उद्देश्य-

एक राज्य एक राशन कार्ड योजना(One nation One Ration Card Scheme) की शुरुआत कोरोना के समय में की गई थी इसके कई सारे उद्देश्य रखे गए थे जो कि इस प्रकार से है –

  •  कोरोना महामारी आने के बाद जो भी परिवार या प्रवासी नागरिक बेरोजगारी और भुखमरी से परेशान थे उनके लिए सबसे पहले सरकार द्वारा खाद्य व्यवस्था की गई।
  •  वे सभी प्रवासी या भारत के नागरिक जो भी इस योजना के लिए पत्र होते हैं उनके लिए अनाज के साथ ही साथ हर सरकार ने तेल चीनी चना नमक इत्यादि खाद्य पदार्थ देने की व्यवस्था की है।
  •  एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना आ जाने से कोई भी नागरिक जो भारत में निवास करता है और भारत का मूल निवासी है वह भारत में चाहे जहां भी रहे अपने केवल एक ही राशन कार्ड के माध्यम से वह उसे राज्य से भी खाद्य योजना का लाभ उठाने में सक्षम होगा।
  •  एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना इसके लिए भी लाई गई क्योंकि पहले जो नागरिक जिस राज्य का होता था वह केवल उसी राज्य से राशन कार्ड से संबंधित किसी योजना का लाभ प्राप्त कर सकता था लेकिन इस योजना के आ जाने के बाद वह भारतीय नागरिक भारत में चाहे जहां भी रहे अपने राशन कार्ड का वह फायदा उठा पाएगा।
  •  एक राष्ट्र एक राशन कार्ड के माध्यम से गरीबी रेखा से नीचे या पिछड़े वर्ग के लोगों को आर्थिक सुरक्षा के दृष्टिकोण से बहुत सारे लाभ देने की व्यवस्था की गई है।
  •  सरकार का मुख्य उद्देश्य रहा है कि भारत में रहने वाला कोई भी नागरिक भुखमरी के कारण मरे नहीं,, इसलिए भी इस योजना की शुरुआत की गई।

एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना से लाभ ( benefit of one Nation one ration card )

 एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना के बहुत सारे लाभ हैं जो किस प्रकार से हैं –

  •  एक राज्य एक राशन कार्ड योजना (One Nation one ration card) के अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत भारत में निवास करने वाले हर भारतीय नागरिक को भोजन उपलब्ध करवाना सरकार की प्रमुख जिम्मेदारियां में से एक है।
  • एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना के माध्यम से जो पहले लोगों के पास दो या दो से अधिक राशन कार्ड हुआ करते थे उससे छुटकारा मिल गया और वह एक ही राशन कार्ड से पूरे भारत में लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
  • एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना के माध्यम से भारत देश में रहने वाली आबादी का लगभग एक तिहाई भाग ऐसा है जिसे सरकार के तरफ से कई प्रकार की योजनाओं का लाभ दिया जाता है।
  • एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना के माध्यम से यह चिन्हित करना आसान हो गया कि एक ही व्यक्ति दो अलग-अलग राज्यों से राशन कार्ड संबंधित कई योजनाओं का लाभ प्राप्त नहीं करता है।

राशन कार्ड में हुए सभी बदलाव-

वर्तमान में राशन कार्ड से संबंधित कई सारे नए कानून लागू किए गए हैं जो किस प्रकार से हैं –

  • भारत में जितने भी राज्य और केंद्र शासित राज्य हैं उन सभी नागरिकों को अपने राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य होगा और साथ ही साथ प्रत्येक FPS मे ए पॉइंट ऑफ़ सेल मशीन को इंस्टॉल करवाना भी अनिवार्य होगा।
  • एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम सन 2013 के तहत खाद्य सब्सिडी का पूरा काम सार्वजनिक वितरण प्रणाली के डिजिटल मध्य पर निर्भर होगा जो की 5 लाख से अधिक तथा उचित मूल्य की दुकानों के नेटवर्क में समर्थित है।
  • इन सभी कार्यों को पूरा करने के आधार पर ही वह राशन कार्ड प्रमाणीकरण और सत्यापित डाटा के साथ सुनिश्चित किया जाता है।
  • एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना के अंतर्गत केवल वही नागरिक इस राशन कार्ड से अनाज उठा पाएंगे जो कि उसे योजना के पात्र हैं अपात्र व्यक्ति यदि इसका लाभ उठाते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
  • यदि कोई लाभार्थी एक राज्य से दूसरे राज्य में स्थाई रूप से रहने के लिए जाता है तो उसे दूसरे राज्य में राशन कार्ड के लिए आवेदन करने का अधिकार दिया जाता है।

सुझाव-

हमारे भारत देश में कई सारी ऐसी योजनाएं हैं जिनके बारे में पता न होने की वजह से हम उन्हें योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाते हैं उन्हें में से एक है एक राष्ट्र एक राशन कार्ड खोजना जिसके अंतर्गत हम किसी भी राज्य में यदि रह रहे हैं और अपने राशन कार्ड का लाभ उठाना चाहते हैं और उसे खाद्य योजना जो सरकार ने चलाई है उसका लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो हम उसे प्राप्त करने के अधिकारी होते हैं। यदि आपने अब तक अपनी इस योजना का लाभ नहीं प्राप्त किया है तो जल्द से जल्द इस योजना का लाभ उठाएं।

Leave a Comment