प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना (PMMY)2023(PM MUDRA Loan Scheme)

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना की शुरुआत सन 2015 में श्री नरेंद्र मोदी जी के शासनकाल में केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई थी। जिसके माध्यम से भारत देश में हर वह महिला जो कि अपना खुद का व्यवसाय या नए उद्यम शुरू करने की इच्छा रखती है उन्हें लोन देने की व्यवस्था इस योजना के माध्यम से की जाएगी। इस योजना की लाभार्थी केवल महिलाएं ही होंगी। इस योजना के माध्यम से हर वह उद्यमी महिला जो कि अपना नया व्यवसाय शुरू करना चाहती है उसे प्रोत्साहन के तौर पर आर्थिक मदद के लिए फाइनेंशियल संस्थाओं द्वारा मुद्रा लोन प्रदान करने की व्यवस्था की जाएगी। इस योजना के माध्यम से महिलाएं अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर पाएंगे और आर्थिक रूप से वे सशक्त हो पाएंगी। यदि एक दृष्टिकोण से देखा जाए तो महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए यह एक बेहद ही अच्छी योजना साबित हो सकती है। जहां महिलाओं को सरकार द्वारा 10 लाख रुपए तक की फंडिंग दी जाती है वह भी बिना किसी सामान को गिरवी रखें। और बेहद ही कम ब्याज दर पर।

मुद्रा (MUDRA)योजना का फुल फॉर्म क्या है?

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत मुद्रा(mudra) का फुल फॉर्म माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफायनिंग एजेंसी (micro units development and refining agency) होता है। यह महिलाओं के लिए शुरू की गई केंद्र सरकार के द्वारा एक लोन योजना है।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के प्रकार-

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के मुख्य तीन प्रकार होते हैं जिनमें –

  1. शिशु लोन योजना- प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत सबसे पहले शिशु लोन योजना आता है जहां आपको कम से कम 50000 रूपये तक की लोन लेने की सुविधा दी जाती है जिससे आप अपना कोई भी छोटा-मोटा व्यवसाय शुरू कर पाती हैं।
  1. किशोर लोन योजना- प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत दूसरे नंबर पर किशोर लोन योजना आता है जहां आपको 500001 रूपये से ₹500000 तक का लोन लेने की सुविधा दी जाती है। जिन पैसों की मदद से आप अपना कोई भी व्यवसाय शुरू कर पाती हैं।
  1. तरुण लोन योजना- प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत तीसरे नंबर पर तरुण लोन योजना आता है जहां आपको 5,00,001 रूपये से लेकर 10 लाख रुपए तक का लोन दिया जाता है जिससे कि आप अपना कोई भी मध्यम वर्ग व्यवसाय खुद का खोल पाती है। और उसे अपने आमदनी का जरिया बन पाती है।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के उद्देश्य-

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना को शुरू करने का सरकार का सबसे मुख्य उद्देश्य यही रहा है कि महिलाओं को आर्थिक दृष्टि से मजबूत बनाया जाए। क्योंकि नई सरकार अच्छे से जानती है कि जिस प्रकार से घर को संभालने के लिए औरत और आदमी दोनों को बराबर होकर आगे आना पड़ता है तभी कोई घर अच्छी तरीके से चल पाता है उसी तरह देश को आगे ले जाने के लिए आदमी और औरत दोनों को ही सामने आना पड़ेगा। इसीलिए यदि किसी महिला में कोई विशेष गुण है या वह किसी भी व्यवसाय में या कार्य क्षेत्र में अच्छा अनुभव रखती है लेकिन उन्हें वह व्यवसाय शुरू करने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं मिल पाते हैं तो इसी सपने को साकार करने के लिए सरकार ने  प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना की शुरुआत की। और महिलाओं को आगे बढ़ाने के उद्देश्य को पूरा करने में सहायता दी। इस योजना के माध्यम से महिलाएं आर्थिक रूप से तो सुदृढ़ होंगी ही होंगी लेकिन सामाजिक दृष्टिकोण से भी वह सुरक्षित हो पाएंगी।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना से लाभ

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत बहुत सारे लाभ हमें देखने को मिलते हैं जिनमें –

  • प्रधानमंत्री मुद्रा लोन प्राप्त करने के लिए हमें किसी भी प्रकार के एजेंट या बिचौलियों की आवश्यकता नहीं होती है। इस लोन को प्राप्त करने के लिए हम सीधे बैंक से संपर्क कर सकते हैं।
  • प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत छोटे-मोटे उद्योग खोलने के लिए सरकार के द्वारा महिलाओं को बहुत ही अच्छा लाभ दिया जाता है। जहां उन्हें 10 लाख रुपए तक की ऋण लेने की सुविधा प्रदान की जाती है।
  • यह योजना गैर कृषि क्षेत्र की महिलाओं के लिए शुरू की गई है क्योंकि जो लोग कृषि में व्यस्त हैं उनके लिए तो आय के कई स्रोत है लेकिन जिनके पास खेती भी नहीं है उन्हें नया व्यापार शुरू करने में काफी दिक्कतें आती हैं।
  • मुद्रा लोन योजना द्वारा महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिला है।
  • यदि कोई महिला अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहती है तो उसे कहीं भी भटकने की जरूरत नहीं होती है वह सीधे इस योजना का लाभ उठाते हुए बैंक से संपर्क करके लोन ले पाती है।
  • प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत बैंकों से ऋण लेने के लिए किसी भी प्रकार की सिक्योरिटी जमा करने की या अपना कोई सामान गिरवी रखने की आवश्यकता आवेदक को नहीं होती है।
  • इस लोन का भुगतान करने के लिए आपको अधिकतम 12 महीना से 5 सालों तक का समय दिया जाता है जिसमें आप लिए हुए लोन को भरते हैं।
  • मंजूर हुई लोन राशि पर लगभग हर बैंक में 0.50% की प्रोसेसिंग फीस लागू की जाती है।
  • इस योजना के अंतर्गत महिला उद्यमियों के लिए ब्याज दरों में कई प्रकार की छूट दी जाती है।
  • और खास तौर पर मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति, जनजाति तथा अल्पसंख्यक वर्ग के सभी लोग ब्याज दरों में विशेष छूट प्राप्त करते हैं।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के लिए पात्रता

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको मुख्यतः कुछ पत्रताएं रखती आवश्यक होती हैं जिनके बाद ही आप इस योजना के लिए योग्य हो पाते हैं जिनमें –

  • प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक महिला को भारत का नागरिक होना अनिवार्य होता है।
  • आवेदक महिला की उम्र कम से कम 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए जिसके बाद ही उसे इस योजना का लाभ दिया जाएगा इससे कम उम्र वाली महिलाओं को इस योजना का लाभ नहीं दिया जाता है।
  • मुद्रा लोन योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आपका CIBIL score अच्छा होना चाहिए। अन्यथा प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के लिए अपात्र कर दिया जाएगा।
  • प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए केवल गैर कृषि कार्य वाले लोग ही आवेदन कर सकते हैं जो भी लोग कृषि कार्य करते हैं उन्हें इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट-

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट होना आवश्यक होता है जिनमें –

  •  आवेदक का आधार कार्ड
  •  पैन कार्ड
  •  वोटर आईडी
  •  निवास प्रमाण पत्र
  •  बैंक स्टेटमेंट
  •  जाति प्रमाण पत्र
  •  दो पासपोर्ट साइज फोटो
  •  इन्वेंटरी बिल
  •  ओनरशिप प्रूफ
  •  मोबाइल नंबर

यह सभी दस्तावेज आपके पास होने चाहिए प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना प्राप्त करने के लिए।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना की ब्याज दरें क्या है?

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत यदि देखा जाए तो हर साल ब्याज दरें बदलती ही रहती हैं। लेकिन यदि वर्तमान में 2023 कि हम बात करें तो कुछ बैंकों में ब्याज लगभग 8.15% तक ब्याज दर देखने को मिल रहा है। आने वाले समय में यह ब्याज दर कम या ज्यादा हो सकते हैं। जिसके लिए आपको समय-समय पर लेटेस्ट अपडेट चेक करते रहना चाहिए।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत यदि आपको आवेदन करना है तो आपको नीचे हमने स्टेप बाय स्टेप सभी प्रक्रिया बताइ हैं उसे फॉलो करते जाइए –

  • सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत उसके आधिकारिक ऑनलाइन वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया होम पेज खुलकर आ जाएगा यहां आपको नीचे की तरफ में शिशु लोन योजना तरुण योजना किशोर लोन योजना का विकल्प दिखाई देगा। यहां से आपको अपने बैंक क्रेडिट लेने के लिए इसका आवेदन पत्र डाउनलोड करना होता है।
  • इसके बाद आपको इस प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना का प्रिंट आउट निकाल लेना है। जिसे आपने डाउनलोड करके पहले से ही रखा है।
  • इस प्रिंटआउट के हार्ड कॉपी में पूछे गए सभी सवालों के जवाब आपको ध्यान से पढ़कर ही भरनी चाहिए और साथ ही मांगे गए सभी दस्तावेजों को इसके साथ में संलग्न कर देना चाहिए और हर दस्तावेज पर आप अपने साइन जरूर दीजिए और साथ में वह फॉर्म उस बैंक में जमा कर दीजिए जहां आपने अपना खाता खुलवाया है।
  • इसके बाद बैंक अधिकारी आपका यह फॉर्म चेक करता है कि इसमें कोई त्रुटि तो नहीं है और साथ ही साथ आपका सिबिल स्कोर भी देखा जाएगा इसके बाद आपके प्रपत्र को सत्यापित करके आपको लोन लेने की सुविधा के लिए स्वीकृति दे दी जाती है।
  • इस तरह से आप प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत किस प्रकार का लोन दिया जाता है?

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत टर्म लोन, वर्किंग कैपिटल लोन और ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी लोन दिया जाता है। जिससे कि महिलाएं अपना व्यवसाय शुरू करती हैं।

मुद्रा कार्ड किसे कहते हैं?

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत आपको मुद्रा कार्ड दिया जाता है जो की एक डेबिट कार्ड की तरह ही होता है। जिसे मुद्रा कार्ड धारक व्यक्ति अपने बिजनेस और वर्किंग कैपिटल से संबंधित सभी जरूर के लिए उपयोग करता है। यह मुद्रा कार्ड बैंक से प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना लेने के बाद में बैंक या लोन संस्थान द्वारा उस लोन लेने वाले व्यक्ति या लोनयाचक को दिया जाता है जिसके लिए उसका एक मुद्रा लोन अकाउंट खोलता है।जिसके बाद उस व्यक्ति के लिए यह बैंक एक डेबिट कार्ड की जारी करता है जिसे की मुद्रा कार्ड कहा जाता है। और जो लोन राशि दी जाती है वह इस मुद्रा लोन अकाउंट में दी जाती है जिसमे की लोन याचक व्यक्ति अपने बिजनेस से संबंधित हर जरूरत को इसी अकाउंट से पूरा करता है।

सुझाव

तो महिलाओं यदि आप किसी विशेष कार्य में बहुत अच्छा अनुभव रखती है और अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहती हैं तो आप प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना का लाभ उठाते हुए अपना नया व्यवसाय शुरू करने पहल जरूर कीजिए।

Leave a Comment