प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा अपने भारत की जनता के प्रति चिंता दिखाते हुए तथा उनके विकास के लिए तरह-तरह की योजनाएं चलाई गई है। जिनमें से एक है प्रधानमंत्री जन धन योजना। जो कि श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद शायद पहली सबसे बड़ी योजनाओं में से एक थी।इस योजना की शुरुआत बहुत सारी विशेषताओं तथा उद्देश्यों को रखकर शुरू की गई थी। जिनके बारे में हम अपने इस लेख में चर्चा करेंगे।
प्रधानमंत्री जन धन (PMJDY) योजना क्या है ? | ( What is Pradhanmantri Jan Dhan Yojana )
प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) की शुरुआत 15 अगस्त सन 2014 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर की गई थी। इस योजना के माध्यम से भारत में हर तबके के लोगों के पास बैंकिंग सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए बैंक में खाता खुलवाए गए।खाता खोलने के लिए शून्य लागत पर यह सुविधा उपलब्ध की गई। जहां तमाम प्रकार के लाभ लोगों को उपलब्ध करवाए गए। इस योजना के माध्यम से गरीब हो या किसी भी वर्ग के लोग अपने व्यवसाय को खोलने के लिए ₹10000 तक का छोटा लोन सरकार के द्वारा बिना किसी गारंटी के ले सकते हैं। प्रधानमंत्री जन धन योजना के माध्यम से हर व्यक्ति के पास एक खाता हो गया जिसके माध्यम से वे वित्तीय साक्षरता बैंकिंग खाता पेंशन बीमा तथा अन्य तमाम प्रकार की सुविधा उपलब्ध कर पाने में सक्षम हो गए हैं।
PMJDY का फुल फॉर्म क्या है ? | ( pmjdy full form )
PMJDY का फुल फॉर्म है प्रधानमंत्री जन धन योजना। जो कि एक राष्ट्रीय वित्तीय समावेशन है। जो की लोगों तक वित्तीय सेवाओं को सीधे पहुंचाने में मदद करता है। इस योजना के माध्यम से लोगों ने 0 रुपए से अपना बैंक खाता खुलवाया। जहां बैंकिंग बचत तथा लोन की सुविधा, बीमा की सुविधा, पेंशन की सुविधा इत्यादि सुविधा के माध्यम से लोगों तक पहुंचने का निश्चय किया गया है।
प्रधानमंत्री जन धन (PMJDY) खाता कैसे खुलवाएं ? | ( How to open jan dhan account ?)
PMJDY प्रधानमंत्री जन धन योजना के अंतर्गत यदि आपको खाता खुलवाना है तो आप अपने नजदीकी किसी सहज जन सेवा केंद्र या किसी बैंक की शाखा में जाकर इस खाते को खुलवाने के लिए फॉर्म लेकर उसने पूछी गई तमाम जानकारियां भर दीजिए। तथा जो भी कागजात इसमें आपकी व्यक्तिगत रूप से मांगे गए हैं उन्हें संलग्न कर दीजिए। इसके बाद बैंक अधिकारी को वह फॉर्म जमा कर दीजिए। यह सभी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद आप आराम से एक हफ्ते के अंदर जनधन योजना खाता धारक बन सकते हैं।
प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) के लिए पात्रता ?
PMJDY प्रधानमंत्री जन धन योजना का खाता खुलवाने के लिए आपको मुख्य पात्रता रखती आवश्यक है जिनमें की कुछ शर्तें होती हैं जैसे में –
- प्रधानमंत्री जन धन योजना का खाता खुलवाने के लिए आपको भारत का नागरिक होना अनिवार्य है।
- आपकी उम्र 10 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिये।
- प्रधानमंत्री जन धन योजना के लिए आपके पास कोई पहचान प्रमाण पत्र होना चाहिए अन्यथा आपको जीरो बैलेंस पर खाता खोलना पड़ेगा।
प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
प्रधानमंत्री जनधन योजना PMJDY खाता खुलवाने के लिए आपके पास मुख्य रूप से कुछ कागजात होने आवश्यक है जिनमें-
- आवेदक का आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
इन सभी डॉक्यूमेंट के होने के बाद ही आप अपना प्रधानमंत्री जनधन खाता खुलवा पाएंगे।
प्रधानमंत्री जनधन योजना के लाभ –
प्रधानमंत्री जन धन योजना के बहुत सारे लाभ हैं जिनमें-
- प्रधानमंत्री जन धन योजना खाता खुलवाने से हर वर्ग के पास अपना निजी एक बैंक खाता हो गया।
- हर गरीब व्यक्ति सरकार की किसी भी सरकारी योजना से संबंधित पैसे को डायरेक्ट अपने खाते में प्राप्त कर पाता है।
- सरकार द्वारा शुरू की जाने वाली किसी भी प्रकार की आर्थिक सहायता को सीधे जन धन खाता धारक के खाते में भेजा जाने लगा और बिचौलियों से छुटकारा मिल गया।
- कैशलेस सुविधा को बढ़ावा दिया गया।
- बैंकिंग जानकारी हर किसी को होने लगी।
- साक्षरता की दर बढी।
- गरीब वर्ग के व्यक्ति अपना रोजगार शुरू करने के लिए बिना किसी समान को गिरवी रखें ₹10000 तक का आर्थिक लोन अपने इस खाता के माध्यम से उठा सकते हैं।
- लोगों की स्थिति में सुधार आया।
- तमाम प्रकार की सुविधाओं को गरीब वर्ग के व्यक्तियों तक सीधे पहुंचाया जाने लगा।
- प्रधानमंत्री जनधन योजना के शुरू होने से लोगों के बीच में बैंक के प्रति जागरूकता बढ़ी।
- जो लोग बैंक का मुंह देखने से भी डरते थे उनके दर में कभी लाई गई।
- सरकार की तमाम प्रकार की योजनाओं को प्रधानमंत्री जन धन योजना के माध्यम से लोगों तक पहुंचा जाने लगा।
- प्रधानमंत्री जन धन योजना को शून्य रुपए से खोला जाता है।
इस प्रकार से ऐसी बहुत सारी सुविधाएं हैं जो लोगों तक सरकार द्वारा सीधे पहुंचा जाने लगा प्रधानमंत्री जन धन योजना के माध्यम से।
प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY)की विशेषताएं-
PMJDY प्रधानमंत्री जन धन योजना की बहुत सारी विशेषताएं हैं जिन्हें हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे-
- प्रधानमंत्री जन धन योजना खाते में आपने जो भी राशि जमा की है उस पर ब्याज दर दिया जाता है।
- योजना के अंतर्गत एक लाख रुपए का दुर्घटना बीमा भी कर किया जाता है।
- इस योजना के अंतर्गत न्यूनतम राशि नहीं रखी गई है। आप चाहे तो शून्य रुपए की बचत से भी अपना यह खाता खुलवा सकते हैं।
- प्रधानमंत्री जन धन योजना के शुरू होने से पूरे भारत में पैसे का आसानी से वितरण किया जाने लगा।
- तमाम सरकारी योजनाओं को लाभार्थियों तक सीधे पहुंचा जाने लगा।
- प्रधानमंत्री जन धन खाता जिनके भी पास है उन्हें पेंशन तथा बीमा की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।
- प्रधानमंत्री जन धन योजना के माध्यम से कोई भी यदि अपना छोटा-मोटा व्यवसाय शुरू करना चाहता है तो वह ₹10000 तक का लोन अपने बैंक खाते से प्राप्त कर सकता है।
- प्रधानमंत्री जन धन योजना के अंतर्गत खोले गए खातों में प्रति व्यक्ति विशेष कर परिवार की स्त्री को खाते में से सिर्फ ₹5000 तक की ओवरड्राफ्ट की सुविधा उपलब्ध की गई है।
प्रधानमंत्री जन धन योजना(PMJDY) के लिए ऑनलाइन आवेदन-
PMJDY प्रधानमंत्री जन धन योजना के अंतर्गत Online खाता खुलवाने के लिए आपको विशेष रूप से प्रधानमंत्री जन धन योजना के आधिकारिक पोर्टल पर जाना होता है। जहां से आप निम्नलिखित प्रक्रियाओं को पूर्ण करके अपना ऑनलाइन खाता खुलवा सकते हैं।
प्रधानमंत्री जनधन खाते से लोन कैसे लें?
PMJDY प्रधानमंत्री जन धन योजना खाते के अंतर्गत यदि आप अपना कोई छोटा-मोटा व्यवसाय करने के लिए लोन लेना चाहते हैं तो ₹2000 से ₹10000 तक का ओवरड्राफ्ट आप ले सकते हैं। यहां आप बिना किसी गारंटी के अपने निजी व्यवसाय या किसी कारण के लिए ₹10000 तक का लोन ले सकते हैं। यह सुविधा आपको आपके बैंक के माध्यम से दी जाती है जहां आप ऑनलाइन लोन नहीं ले सकते हैं आपको खुद बैंक जाकर शाखा से पैसे लेने होते हैं।
प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY)के लिए टोल फ्री नंबर-
PMJDY प्रधानमंत्री जन धन योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए आप उसके टोल फ्री नंबर 1800110001,1800181111 पर संपर्क कर सकते हैं।
सुझाव –
प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) के माध्यम से जो लोग जिस योजना के पात्र थे उन्होंने तमाम प्रकार की सुविधायें उन योजनाओं के माध्यम से प्राप्त की हैं। जैसे में कृषि से संबंधित जो पैसे आते हैं सरकार के माध्यम से वह सीधे जनधन खातों में आते हैं। फिर किस के लिए सरकार द्वारा कोई भी वित्तीय राशि प्रदान की जा रही हो या मजदूरों के लिए कोई योजना हो तो इन सभी योजनाओं का लाभ उनके खाते में सीधे दिया जाता है। प्रधानमंत्री जनधन खाता नहीं खुलवाया है तो जल्द से जल्द अपने नजदीकी बैंक या सहज जन सेवा केंद्र शाखा से अपना खाता खुलवाकर इन तमाम प्रकार की सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं।